Homeराज्यमहाराष्ट्र865 गांव को अपनी सीमा में मिलाने के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक...

865 गांव को अपनी सीमा में मिलाने के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक की सरकारें आमने सामने : 18 साल से सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है मामला

मिरर मीडिया : 18 साल से सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग 865 गांव की चल रहे सीमा विवाद को लेकर सियासत तेज हो गई है। आपको बता दे कि कर्नाटक के साथ सीमा विवाद पर महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।  प्रस्ताव में कहा गया कि कर्नाटक के बेलगांव, कारवार, निपानी शहर के साथ 865 गांव की इंच-इंच जमीन महाराष्ट्र में समाविष्ट करने के लिए सभी आवशक कानून पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार कदम उठाएगी। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ऐतराज जताकर राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद पांच दशकों से भी ज्यादा पुराना है। इसे लेकर हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी और शांति बनाये रखने की अपील की थी। इधर महाराष्ट्र सरकार ने 865 गांव मिलाने के लिए प्रस्ताव पारित किया तो महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। बोम्मई ने कहा कि हम अपनी एक इंच जमीन नहीं देंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular