HomeधनबादDhanbadBCCL के 50 व इम्मा के पूरे हुए 100 साल : धनबाद...

BCCL के 50 व इम्मा के पूरे हुए 100 साल : धनबाद में आयोजन होने वाले सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे राज्यपाल रमेश बैस

मिरर मीडिया : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के 50 साल और इंडियन माइंस मैनेजर्स एसोसिएशन इम्मा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर 20 और 21 जनवरी को धनबाद के कोयला भवन में राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित होने जा रहा है। जिसमें झारखंड के राज्यपाल रमेश बैश मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सिमफर के डायरेक्टर और ईसीएल के सीएमडी भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए  इंडियन माइन्स मैनेजर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया की बी सीसीएल के गोल्डन जुबली और इम्मा के 100 साल पूरे होने पर संयुक्त सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे कई प्रकार के रिसर्च और नई तकनीकी पर समीक्षा किया जाएगा।

इस सेमिनार का थीम चुनौतियां और अवसर रखा गया है। इस सेमिनार में कई रिसर्च पेपर पढ़े जायेंगे। दो दिवसीय इस सेमिनार में बहुत कुछ सिखने का मौका भी मिलेगा। 1923में इंडियन माइन्स मैनेजर्स एसोसिएसन की स्थापना हुई थी।

खनन किसी भी देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है इसलिए इसे और तकनीक के लिहाज से आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का होना जरूरी है। इस बार नई तकनीक हाई भाल माइनिंग से ओपन कास्ट से कोयला निकाला जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular