Homeराज्यJamshedpur Newsपेंशन लाभुकों के लिए लगाया गया शिविर, कई आवेदन

पेंशन लाभुकों के लिए लगाया गया शिविर, कई आवेदन

जमशेदपुर : जिले में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे पेंशन शिविर के पहला दिन आज विभिन्न पेंशन योजना सम्बंधी 411 आवेदन प्राप्त हुए। सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित पेंशन योजना के 126 आवेदन, वृद्धा पेंशन योजना के 249, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन के 7 तथा स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन योजना के 29 आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त द्वारा कैम्प के सफल आयोजन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले 2 दिनों में सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी सुयोग्य छूटे हुए लाभुकों को पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए, ताकि कोई भी पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रह जाएं।

Most Popular