डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में एक भव्य रोड शो में भाग लिया, जिसके बाद दोनों नेताओं ने सोमवार को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन किया। यह ऐतिहासिक क्षण भारत के एयरोस्पेस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रतीक है।
C-295 विमान परियोजना: 56 विमानों का निर्माण, 40 भारत में बनेगा
सी-295 प्रोग्राम के अंतर्गत कुल 56 विमान निर्माण किए जाएंगे। इनमें से 16 विमानों की आपूर्ति सीधे स्पेन से एयरबस द्वारा की जाएगी, जबकि 40 विमानों का निर्माण भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अमरेली में करीब 4900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।
पीएम मोदी ने रतन टाटा को किया याद
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने रतन टाटा को भावुकता से याद किया। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया। अगर आज वो हमारे बीच होते तो उन्हें गर्व होता, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वह प्रसन्न होगी। ये C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।
गुजरात में औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने की फैक्ट्री की स्थापना की गई थी। पीएम ने कहा कि हमने रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को तैयार किया और आज इस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात किए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भविष्य में इसी फैक्ट्री में बने विमान भी वैश्विक बाजारों में भेजे जाएंगे।
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज का स्वागत और भारत-स्पेन संबंधों की नई दिशा
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है। आज हम भारत और स्पेन के बीच साझेदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं। C-295 विमान उत्पादन फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को मजबूती प्रदान करेगी।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।