धनबाद : झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हेमंत सोरेन के करीबी अमितेश सहाय के गोविंदपुर स्थित जय टीएमटी(सरिया) प्लांट में जीएसटी की टीम निरिक्षण करने पहुंची। हालांकि पूरे मामले पर झामुमो नेता अमितेश ने इनकार किया और कहा कि विरोधी इसको तूल दे रहे हैं अगर किसी करीबी के यहां रेड चल रही है तो इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है वह अपने पार्टी के कार्य में लगे हुए हैं
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जीएसटी की टीम प्लांट के अंदर पहुंची। इस छापेमारी के दौरान किसी को प्लांट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। इनके प्लांट में रॉड बनाने का काम किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला टैक्स चोरी और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जुड़ा है|
बता दें कि छापेमारी की टीम ने प्लांट की तलाशी ली, दस्तावेजों को खंगाला और फिर बाहर निकल गए। यह छापेमारी करीब 8 घंटे तक चली।जीएसटी की टीम सुबह लगभग 7 बजे रेड करने पहुंची थी, और दोपहर करीब 1 बजे बाहर निकली।
धनबाद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग जमशेदपुर के टीम की बड़ी कार्रवाई देखी जा रही है। जीएसटी विभाग की छापेमारी कारोबारी श्याम शर्मा के ठिकानों पर चल रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7 बजे धनबाद पहुंची जीएसटी विभाग की टीम गोविन्दपुर और बरवाअड्डा स्थित श्याम शर्मा के टीएमटी फैक्ट्री, दफ्तर,कांटी फैक्ट्री,हार्डकोक प्लांट फ्लावर मिल और आवास पर छापेमारी कर कागजातों को खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि श्याम शर्मा के जय टीएमटी में जेएमएम नेता अमितेश सहाय भी जुड़े हुए है। अमितेश सहाय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नजदीकी भी बताए जाते है।