Homeजमशेदपुर10 से 28 जुलाई तक चलाया जाएगा 'पानी रोको-पौधा रोपो' अभियान का...

10 से 28 जुलाई तक चलाया जाएगा ‘पानी रोको-पौधा रोपो’ अभियान का दूसरा फेज, सफल बनाने के लिए जारी दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : पानी रोको-पौधा रोपो’ अभियान के पहले फेज की सफलता के बाद राज्य सरकार ने 10 से 28 जुलाई 2021 तक इस अभियान के दूसरे फेज को संचालित करने का निर्णय लिया है। उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस अभियान को सफल बनाने को लेकर जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि ग्रामीण जनता को मनरेगा योजनाओं से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही गांवों को जल स्वावलंबी व ग्रामीणों की आजीविका को सुदृढ़ करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। 26 जून से 02 जुलाई तक चलाए गए ‘पानी रोको-पौधा रोपो’ अभियान की सफलता को देखकर राज्य सरकार ने दूसरे फेज की शुरूआत की है जिसे सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है ।

इन बिदुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही

  1. 10 जुलाई 2021 तक गड्ढा भराई हेतु सामग्री कार्यस्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।
  2. 10 से 14 जुलाई तक गड्ढा भराई का कार्य पूरा करें।
  3. 15 से 25 जुलाई तक बगान का घेरान करें।
  4. 25 जुलाई तक कार्य स्थल पर पौधों की आपूर्ति किया जाए।
  5. 28 जुलाई को ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ के मौके पर पौधारोपण का कार्य जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन के सदस्यों, गांव एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से सुनिश्चित करें।

Most Popular