डिजिटल डेस्क/ रांची : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा पंचायत अंतर्गत लावागांई झेंगरिया टोंगरी जंगल में एक पेड़ से युवक-युवती के सड़े-गले शव फांसी पर लटके मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही सिसई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नीचे उतारकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। शवों की स्थिति देखकर पुलिस का अनुमान है कि मौत लगभग दस दिन पहले हुई होगी, जिससे उनकी पहचान करना बेहद कठिन हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार शव आपस में लिपटे हुए मिले, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों प्रेमी युगल थे और उन्होंने साथ में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस भी शुरुआती जांच में आत्महत्या की संभावना को खारिज नहीं कर रही है। फांसी के लिए तौलिया और दुपट्टा का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, जंगल के सुनसान इलाके में हुई इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हैं।
कुछ ग्रामीण इसे संदिग्ध मानते हुए आशंका जता रहे हैं कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जहां युवक-युवती की कहीं और हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शवों को यहां लटकाया गया हो। पुलिस सभी कोणों से हत्या और आत्महत्या जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जिससे पहचान की प्रक्रिया और भी जटिल हो गई है। पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

