मिरर मीडिया : निकलें थे कहीं और के लिए पर पहुँच कहीं और गए यानी जाना था जापान पहुंच गये चीन समझ गए ना! ये फ़िल्मी गीत झारखंड की सियासत पर फिलहाल सटीक बैठे रही है। खैर आपको बता दें कि झारखंड की राजनीतिक फिलहाल हर पल अपना रंग बदल रही है। बैठक में पूरा माहौल छत्तीसगढ़ को लेकर बना। लेकिन रवानगी खूंटी की ओर हो गयी। सीएम हेमंत सोरेन के साथ जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के सभी विधायक खूंटी गेस्ट हाउस पहुंच गये हैं सीएम समेत सभी विधायक लतरातू डैम का लुत्फ उठा रहे हैं।

इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बताया कि शुक्रवार देर शाम ही राजधानी से बाहर जाने का फैसला हो गया था। लेकिन जाना कहां है इसको लेकर पूरी तरह खामोशी बरती गयी। लेकिन जैसे ही सीएम आवास से बसें बाहर निकलीं। खूंटी में बीतने वाले वीकेंड का भी पता चल गया।