Homeदेशचालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में खोले जाएंगे 10,000 डाकघर :...

चालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में खोले जाएंगे 10,000 डाकघर : लगभग 1.7 लाख हो जाएगी भारत में डाकघरों की कुल संख्या 

मिरर मीडिया : लोगों को घरों तक और बेहतर सुविधा पहुँचाने को प्रतिबद्ध भारतीय डाक आने वाले वर्षों में देशभर में 10,000 नए पोस्ट ऑफिस खोलने के योजना पर काम कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक विभाग के सचिव ने बताया कि सरकार हमसे अपनी पहुंच को और बढ़ाने और अधिक डाकघर खोलने के लिए कह रही है।

उन्होंने बताया कि हमें अभी 10,000 और डाकघर खोलने की अनुमति मिली है। सरकार चाहती है कि लोगों को उनके घर के 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि नए 10,000 डाकघर चालू वित्त वर्ष के दौरान खोले जाएंगे, जिससे भारत में डाकघरों की कुल संख्या लगभग 1.7 लाख हो जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular