डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: हरियाणा के जुलाना विधानसभा क्षेत्र को वीआईपी सीटों में गिना जाता है। यहां की राजनीति में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है, क्योंकि मौजूदा विधायक जेजेपी के अमरजीत ढांडा का मुकाबला इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से है।
कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट को उतारा
इस बार कांग्रेस ने ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उनकी लोकप्रियता और खेल में उपलब्धियों ने उन्हें क्षेत्र में एक मजबूत उम्मीदवार बना दिया है।
बीजेपी का दांव: कैप्टन योगेश
बीजेपी ने इस सीट पर कैप्टन योगेश पर दांव लगाया है। योगेश ने अपनी राजनीतिक पहचान बनाई है और पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है कि वे कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी को चुनौती दे सकेंगे।
आप का रेसलर कैंडिडेट: कविता दुग्गल
आम आदमी पार्टी ने भी जुलाना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रेसलर कविता दुग्गल को टिकट दिया है। उनकी पहचान और संघर्ष ने उन्हें क्षेत्र में युवा मतदाताओं के बीच लोकप्रियता दिलाई है।
चुनावी रुझान: विनेश फोगाट की बढ़त
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, जुलाना सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट लगभग 2100 मतों से आगे चल रही हैं। जबकि शुरूआती रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी पहले स्थान पर थे, लेकिन अब विनेश ने उन्हें पछाड़ते हुए बढ़त बना ली है।
मालूम हो कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत ढांडा ने जुलाना सीट पर विजय हासिल की थी, जबकि बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना यह होगा कि इस बार जुलाना की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।