Homeराज्यJamshedpur Newsकल्याण अस्पताल में लगा हेल्थ कैम्प, 346 लोगों की स्वास्थ्य जांच

कल्याण अस्पताल में लगा हेल्थ कैम्प, 346 लोगों की स्वास्थ्य जांच

जमशेदपुर : गुड़ाबंदा प्रखंड के सुदूर बनमाकड़ी पंचायत स्थित कल्याण अस्पताल में उपायुक्त विजया जाधव की पहल पर दोबारा हेल्थ कैम्प का आयोजन आज किया गया। मौके पर निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एसडीए घाटशिला सत्यवीर रजक, बीडीओ डुमरिया साधुचरण देवगम, बीडीओ गुड़ांबादा स्मिता नगेसिया, कार्यपालक दण्डाधिकारी केशव भारती मौजूद रहे तथा कैम्प के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कैम्प में प्रखंड अतंर्गत सभी पंचायतों से ग्रामीण अपना स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट, जमशेदपुर के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस हेल्थ कैम्प में 346 लोगों की स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में किया गया। कैम्प में जेनरल ओपीडी के 102 मरीज, पीडियाट्रीक 19, ऑर्थो 32, आंख जांच 26, डेंटल 4, एएनसी 13, हीमोग्लोबिन जांच 20, टीबी 14, एक्स रे पॉजिटिव टीबी 1, एनसीडी 42, परिवार नियोजन 26 तथा 4 लोगों का कार्ड बनाया गया। वहीं 36 आवेदन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्राप्त हुए। कैम्प में डॉ ज़ैनुल आबेदीन(शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ संदीप टुडू (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. जहांजेब खान( जनरल मेडिसिन), डॉ नफीस अनवर (शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा नेत्र जांच के लिए डॉ. यासिर शुजा, मो इमरान, तकनीशियन नजमुल हसन, आनंद कुमार मिश्रा की निगरानी में स्वास्थ्य जांच किया गया।

बता दें कि गुड़ाबांदा प्रखंड में सीएचसी नहीं होने के कारण वहां के रहवासियों को चिकित्सीय जांच के लिए कल्याण अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है। पिछले कुछ महीनों में कल्याण अस्पताल के लचर चिकित्सीय व्यवस्था का मामला संज्ञान में आने के बाद खुद जिले की उपायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण किया था, जहां आवश्यक चिकित्सीय सुविधा बहाल करने के साथ-साथ उन्होने नियमित हेल्थ कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद ये दूसरा मौका है जब हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया। उपायुक्त ने कैम्प के आयोजन को लेकर कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ताकि उन्हें नजदीकी प्रखंड, अनुमंडल अस्पताल या जिला के अस्पतालों में छोटी मोटी बीमारियों के लिए दौड़ नहीं लगाना पड़े।

Share This News

Most Popular

RELATED ARTICLES