मिरर मीडिया : झारखंड में स्वास्थ्य से जुडी कई योजनाओं का आज सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुभारंभ करने वाले हैं। इसके साथ ही मोबाइल ऐप की लांचिंग भी करेंगे। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत और दुरुस्त करने के उद्देश्य से CM बुधवार को 206 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश एंबुलेंस,ब्लड ट्रांसमिशन सेंटर,ब्लड स्टोरेज केंद्र,आयुष्मान योजना और मुख्य मंत्री गंभीर बीमारी योजना का उद्घाटन हरी झंडी दिखा के करंगे।
बता दें कि राज्य में अत्याधुनिक एम्बुलेंस की आवश्यकता की मांग बजट सत्र के दौरान विधानसभा में भी उठाई गई थी। जिसके साथ ही नए एंबुलेंस के आ जाने से राज्य में सरकारी एंबुलेंस की संख्या हो जायेगी 543 हो जाएगी। इससे प्रदेश के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा सकेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चो के लिए नियोनेटल एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
बता दें कि नए एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम और एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम के साथ ही पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस भी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही हैं। रांची सहित सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल की जानेवाली इन एंबुलेंस में आपातकालीन उपकरणों के साथ दक्ष पारामेडिकल स्टाफ तैनात होंगे।
इसके अलावा 38 दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। स्माइल फाउंडेशन के साथ 5 एमएमयू भी खोले जाएंगे। ममता वाहन, आयुष्मान, मुख्य मंत्री गंभीर बीमारी योजना समेत इन सभी योजनाओं को सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के दिशा में उठाया गया है।