ED के नोटिस के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई
1 min read
मिरर मीडिया : ED द्वारा भेजे जा रहें समन के ख़िलाफ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है। बता दें कि जमनी घोटाला से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ED ने सुबे के CM हेमंत सोरेन को लगातार चौथी बार समन भेजा है।
हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED द्वारा भेजे गए किसी भी समन पर कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। नोटिस के खिलाफ CM ने 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी आज सुनवाई होगी। याचिका में CM ने ED पर आरोप लगाया है कि वह दुर्भावना से प्रेरित होकर उनपर इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी कि सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट क्या कुछ टिप्पणी करती है फैसला ED या मुख्यमंत्री के पक्ष में देती है या फिर आगे की सुनवाई के लिए तारीख तय करती है।