Table of Contents
Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन ने Jharkhand Highcourt में याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट द्वारा अबतक फैसला नहीं सुनाए जाने के कारण वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। जहाँ उनकी दायर याचिका सूचिबद्ध हो गयी ही।
गिरफ़्तारी मामले में jharkhand हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला रखा लिया था सुरक्षित
बता दें कि Jharkhand में रांची के बड़गाई जमीन घोटाला मामले में आरोपी हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ jharkhand हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। झारखंड उच्च न्यायालय ने 28 फरवरी को सुनवाई पूरी तो कर ली थी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका सूचिबद्ध
वहीं इतने दिनों बाद भी Jharkhand high कोर्ट द्वारा फैसला नहीं सुनाए जाने के ख़िलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहाँ उनकी दायर याचिका सूचिबद्ध हो गयी ही।
29 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय कर सकती है सुनवाई
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता के कोर्ट में यह मामला सूचिबद्ध हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक 29 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय उनके मामले में सुनवाई कर सकती है। जबकि jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री इसके हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत के लिए भी ट्रायल कोर्ट का रुख किया है जिसपर 1 मई को सुनवाई होनी तय की गई है।