Homeरांचीतीसरे समन में भी ED कार्यालय नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन : बंद...

तीसरे समन में भी ED कार्यालय नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन : बंद लिफाफा लेकर पहुंचा संदेशवाहक

मिरर मीडिया : जमीन घोटाले को लेकर ED की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है कई लोगों से पूछताछ और गिरफ़्तारी के बाद अब अग्रेतर कार्रवाई में ED ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर फोकस किया है। CM को ED द्वारा तीन बार समन भेजा जा चूका हैं। हालांकि एक बार भी मुख्यमंत्री ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए है।

इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लिहाजा झारखंड में एक बार फिर सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। बता दें कि 9 सितम्बर को ED कार्यालय में CM को उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया था पर हेमंत सोरेन नहीं गए।

वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय से एक संदेशवाहक बंद लिफाफा लेकर ED कार्यालय पहुंचा। हालांकि बंद लिफाफे में क्या कुछ संदेश है इस बात का पता नहीं चला है।

गौरतलब है कि सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन होने पिता शिबू सोरेन को लेकर चार्टड प्लेन से G20 समिट में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए। इधर ED के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर विपक्ष लगातार हमला कर रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular