जमशेदपुर : बीती रात चांडिल के नेशनल हाईवे 33 पर एक हादसा हो गया। हाइवा ने बाइक और कार में टक्कर मार दी। जिसके बाद कार में आग लग गयी और देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गयी। हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। कार में दो लोग सवार थे जिन्हें जलती हुई कार से निकाल कार जान बचाया गया। बाइक सवार को भी चोटें आई है। सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार को दी गई। जिसके बाद वह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद वहां काफी लोगों की भीड जमा हो गई और हाइवा चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित हाइवा ने पहले कार को जोरदार टक्कर मारी फिर एक बाइक से जाकर टकरा गया। कार पर सवार पिता और पुत्र को गांव के लोगों ने जलती कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रह है।