मिरर मीडिया : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुए हिंसा को लेकर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ ब्लॉक में बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात करेंगे और स्थिति की जानकारी लेंगे।
बता दें कि इस हिंसा में दर्जनों लोगों की मौत हुई है और कई जगह बूथ लूटे गए। जिसके बाद से ही विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावार है। वहीं रविवार को के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और कहा कि चुनाव के दौरान बंगाल में हिंसा की व्यापकता को देखना निराशाजनक है। विनाशकारी साधनों का सहारा लेने की संस्कृति भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करती है और दुनिया भर में लोकतंत्र के सार को कमजोर करती है।
शनिवार को पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा के बाद इस मामले को लेकर रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है जिसके मुताबिक 697 बूथों पर आज फिर से मतदान हो रहा है। बता दें कि शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें हिंसा,आगजनी,तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आए थे। आज मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।