डिजिटल डेस्क/कोलकाता: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने बीएसएफ जवानों पर ही हमला बोल दिया। उत्तर 24 परगना जिले में हुई इस झड़प में एक बीएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन सतर्क जवानों ने तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए दो को धर दबोचा। मौके से 10 किलो गांजा, 100 बोतलें प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप और एक धारदार हथियार भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार तराली-1 सीमा चौकी के पास रात करीब 1:50 बजे कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। जब जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ जवानों ने दो तस्करों को पकड़ लिया, जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल जवान का इलाज चल रहा है।
बीएसएफ ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) से तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की है। बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि बीजीबी की निष्क्रियता के कारण ही तस्करों के हौसले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारतीय जवान हर हाल में सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गिरफ्तार तस्करों और बरामद सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।