डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले के एमजीएम और सदस्य अस्पताल में हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर खोले जाने की योजना है। जिसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में विभाग की ओर से 13 से 16 मई तक रांची में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिले से डॉ. रंजीत पांडा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इस योजना को सफल बनाने के लिए 7 सदस्यीय टीम को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पंकज महतो, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. असद, डीडीएम दिलीप कुमार, लैब टेक्नीशियन आदित्य सेन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट विवेक कुमार और फार्मासिस्ट ओमप्रकाश को शामिल किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ढाई हजार लोगों की जांच में 35 हेपेटाइटिस बी के नए मरीज मिले हैं। पूरे जिले में 37 मरीज़ चिन्हित है। हेपेटाइटिस बी और सी की रोकथाम को लेकर जिले के 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच सेंटर खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर गर्भवती महिलाएं सहित सभी संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो ट्रीटमेंट सेंटर भेजा जाएगा। नोडल पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा ने बताया कि पहली बार दो नए ट्रीटमेंट सेंटर खुल रहे हैं, जहां मरीजों की काउंसलिंग के साथ जांच और इलाज की सुविधा होगी।