डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार-देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चक्रधरपुर से कराईकेला की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ, जहां एक KTM बाइक पर पांच लोग सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर चार युवक और एक महिला सवार थे। रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच यह हादसा हुआ। बाइक तेज रफ्तार में थी और ट्रक से आगे निकलने की होड़ में ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार चार लोग मौके पर ही मौत के घाट उतर गए।
पांचवें व्यक्ति की मौत एक अलग लेकिन संभवतः जुड़ी हुई घटना में हुई है, जहां किसी अन्य बाइक ने टक्कर मारी। पुलिस ने ट्रक को बंदगांव थाने में पकड़ लिया है। कराईकेला से बंदगांव की दूरी करीब 40 किमी है।
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शवों को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल और रेलवे अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। स्वजनों को अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है, और पुलिस शिनाख्त के लिए जुटी हुई है।
हादसे के मुख्य बिंदु
एक KTM बाइक पर चार लोग सवार थे।
ट्रक से ओवरटेक या आगे निकलने की कोशिश में टक्कर।
चार मौतें मुख्य टक्कर से, पांचवीं अलग बाइक हादसे से।
घटना रात डेढ़-दो बजे कराईकेला थाने के निकट।
चक्रधरपुर से कराईकेला की दूरी लगभग 10 किमी।
ट्रक जब्त, जांच जारी।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को मुख्य कारण बता रही है। स्थानीय लोग हादसे से सदमे में हैं।

