जमशेदपुर : पारडीह चौक के पास सिटी इन होटल परिसर में बना चार मंजिला भवन गुरुवार देर रात भरभरा कर ज़मीन पर गिर पड़ा। इस दौरान जोर की आवाज हुई जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था।बता दे कि बीते दिनों सिटी इन होटल परिसर में बने चार मंजिला भवन में दरार आने से वह पीछे की ओर झुक गया था। भवन में कौशल विकास केंद्र का संचालन होता था। घटना के वक्त भवन में 250 छात्र भी मौजूद थे। जिन्हे शिफ्ट कराया गया था। मिली जानकारी के अनुसार देर रात 12:30 बजे जोर की आवाज के साथ भवन पीछे की ओर गिर पड़ा। भवन पहले हाईटेंशन तार में जा गिरा फिर वह जमीन पर गिर पड़ा। पहले से ही भवन के आस पास के इलाके को सील कर दिया गया था। जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
ज़मीन पर गिर पड़ा होटल सिटी इन का चार मंजिला इमारत

Leave a comment