हावड़ा रेल मंडल ने शताब्दी समारोह के साथ मनाया 100 वर्षों का गौरव

Manju
By Manju
1 Min Read

मिरर डेस्क। कोलकाता : हावड़ा रेल मंडल ने शताब्दी समारोह के साथ मनाया 100 वर्ष पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने 100 वर्षों की समर्पित सेवा के उपलक्ष्य में सियालदह के डॉ. बीसी राय आडिटोरियम में शताब्दी समारोह का भव्य समापन किया। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) मिलिंद देउस्कर, कोलकाता मेट्रो रेलवे के जीएम पी. उदय कुमार रेड्डी और हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजीव कुमार मौजूद थे।

समारोह में विशेष डाक कवर का विमोचन किया गया, जिसे जीएम, डीआरएम और बंगाल सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल रिजु गांगुली ने संयुक्त रूप से जारी किया। साथ ही, मंडल की विरासत और पर्यावरणीय प्रथाओं को दर्शाने वाली कॉफी टेबल बुक और स्मारिका का भी विमोचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जीएम मिलिंद देउस्कर ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान शताब्दी समारोह की गतिविधियों पर एक स्लाइड प्रस्तुति और कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Share This Article