बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआईजी आवास के सामने स्थित तालाब में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सैकड़ों मछलियां मरी हुई अवस्था में पानी की सतह पर तैरती हुई पाई गईं। यह तालाब न सिर्फ स्थानीय सौंदर्य का केंद्र रहा है, बल्कि छठ पूजा सहित कई धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजन स्थल के रूप में भी प्रयोग होता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब का पानी अब पूरी तरह से दूषित हो चुका है। ठेला चालक दिलीप कुमार ने बताया कि शौचालय का पानी भी इसी तालाब में आकर गिरता है, जिससे इसकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। वहीं मनीष सिंह ने आशंका जताई कि मछलियों की मौत या तो पानी में जहर मिलने के कारण हुई है, या फिर पानी में ऑक्सीजन की कमी इसकी वजह हो सकती है।
पास में रहने वाली एक महिला ने बताया कि पहले नगर निगम द्वारा इस तालाब में मछलियां छोड़ी जाती थीं और नियमित सफाई भी की जाती थी। लेकिन अब सफाई का अभाव और सतह पर फैली गंदगी के कारण गर्मी में मछलियों को सांस लेने में परेशानी हुई, जिससे उनकी जान चली गई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब की सफाई तत्काल कराई जाए और पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए।