यूजी पीजी के सैकड़ों छात्र नामांकन से वंचित फोटो- एआईडीएसओ जमशेदपुर, संवाददाता कोल्हान विवि के यूजी और पीजी में आवेदन से अब भी सैकड़ो छात्र वंचित है। जिस कारण फिर से चांसलर पोर्टल खुलवाने की मांगा छात्रों द्वारा की जा रही है। जिसको लेकर शनिवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी ने वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पत्र सौंपा। नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत होने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर नामांकन के लिए सैकड़ो छात्र-छात्राओं आवेदन नहीं कर पाए थे। कई कास्ट सर्टिफिकेट के कारण भी नामांकन से नहीं ले पाए है। इसलिए फिर से एक बार पोर्टल खोला जाए और स्नातक और स्नातकोत्तर नामांकन हेतु आवेदन करने वाले सभी योग्य छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, प्रदीप यादव, लक्ष्मी कुमारी, आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी, नरेश गोप, श्रीदेव सिंहा उपस्थित थे।

