HomeUncategorizedवन समिति के अध्यक्ष दुखन चौहान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पेड़ों को...

वन समिति के अध्यक्ष दुखन चौहान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का लिया संकल्प

मिरर मीडिया : रक्षाबंधन के अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पेड़ों को राखी बांधकर और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। वहीं बन समिति के अध्यक्ष दुखन चौहान ने बेड़ो में पेड़ों को राखी बांध रक्षा करने का संकल्प लिया।

बता दें कि 2005 में धनबाद के तत्कालीन मुख्य प्रधान वन संरक्षक संजीव कुमार ने राखी बांधने की प्रथा की शुरुआत की थी और तब से हर साल रक्षाबंधन पर यह कार्यक्रम किया जाता है।

इसके बाद वे जहां भी गए, बड़े पैमाने पर वन ग्रामों के ग्रामीणों का जश्न मनाते रहे और उन्हें प्रोत्साहित करते रहे। उनके अभियान को पूर्वी सिंहभूम और हज़ारीबाग जिले के प्रमंडलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

वहीं लोहरदगा में सैकड़ों ग्रामीणों ने भी आज पेड़ों को राखी बांधकर और उनकी रक्षा करने का संकल्प लेकर रक्षा बंधन त्योहार मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) संजीव कुमार ने पेड़ों के साथ-साथ जंगल को बचाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा उठाए गए इस कदम की काफ़ी सराहना की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular