
मिरर मीडिया : बीबीएमकेयू में विवादों का दौर थमने का नाम ही नही ले रहा है ।ताजा मामला एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का जहां एसएसएलएनटी की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने बुधवार को पदभार लेने आए नए प्राचार्य डॉ एके माजी को कहा कि माफ़ कीजिए सर, मैं अभी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ सकती। राजभवन का मंतव्य आ जाने दीजिए, राजभवन का जो आदेश होगा , मैं उसका पालन करूंगी । जिसके बाद डॉ एके माजी को एसएसएलएनटी कॉलेज से बैरंग ही लौटना पड़ा।
मामला कुलपति तक पहुंचते ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आपात बैठक बुलाई गई । जिसके बाद एसएसएलएनटी प्राचार्य को शोकाज करने की चर्चा की जा रही है ।
बता दें कि बीबीएमकेयू ने 6 जुलाई को ट्रांसफर पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए थे। जिसमे कई कॉलेजों के प्राचार्य और पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष के स्थानांतरण आदेश जारी हुए थे ।
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी का स्थानांतरण लगभग 45 किलोमीटर दूर बीएसके कॉलेज मैथन किया गया है और उनके स्थान पर विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ एके माजी को कॉलेज प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया है । जो 6 जुलाई को जारी विश्वविद्यालय आदेश के तत्काल प्रभाव से लागू है, पर एसएसएलएनटी की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने विश्वविद्यालय के आदेश को मानने से इन्कार कर दिया है । डॉ माजी के प्रभारी प्राचार्य का पदभार लेने पहुंचने पर डॉ शर्मिला रानी ने उन्हें पदभार देने से इंकार कर दिया। यहां तक कि डॉ माजी ने डॉ शर्मिला रानी को कुलपति से मोबाइल पर बात भी करवाई लेकिन किसी भी हाल में डॉ शर्मिला रानी अपने पद को छोड़ने को तैयार ही नहीं हैं।

