मिरर मीडिया रांची – 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में ED ने IAS छवि रंजन को आज उपस्थित होने के लिए समन भेजा था पर आज IAS छवि रंजन ईडी के सामने नहीं उपस्थित होंगे। इस बाबत छवि रंजन ने ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा है।
वहीं पूछताछ के लिए ईडी दोबारा समन भेज सकती है। इधर ED द्वारा 7 अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है।
विदित हो कि रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में ED ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कई अंचल अधिकारी और जमीन कारोबारियों सहित अन्य लोगों के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।