HomeUncategorizedफिर बढ़ने लगा कोरोना  : देश भर में 66,170 कोरोना के सक्रिय...

फिर बढ़ने लगा कोरोना  : देश भर में 66,170 कोरोना के सक्रिय मामले : 11,692 नए मामलों की पुष्टि

मिरर मीडिया : थोड़े से कमी के बाद भारत में फिर कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,692 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,48,69,684 पहुंच गई है।

वहीं देश में उपचाराधीन यानी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 28 मरीजों की बीते 24 घंटे में मौत हुई है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,258 पहुंच चुकी है। इनमें से 9 वे लोग शामिल हैं।

वर्तमान में देश में कुल 66,170 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। ऐसे में यह कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,72,256 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो अभियान के तहत अबतक 2,20,66,31,979 खुराक दिए जा चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार के दिन कोरोना के कुल 12,591 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। बता दें कि 8 महीने बाद कोरोना संक्रमण के इतने दैनिक मामलों की पुष्टि की गई थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular