रिमांड अवधि खत्म होने पर IAS पूजा सिंघल को 8 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

मिरर मीडिया : भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के आरोप में फंसी झारखंड की निलंबित IAS अफसर पूजा सिंघल की रिमांड अवधि समाप्त होने पर प्रवर्तन निदेशालय की रांची स्थित विशेष अदालत ने 8 जून तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बता दें कि पूजा सिंघल की आज रिमांड समाप्त हो गई थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था। पूजा सिंघल को ED के अधिकारियों ने विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश किया। वह पेशी के लिए दोपहर करीब पौने एक बजे रांची के क्षेत्रीय कार्यालय से कोर्ट के लिए रवाना हुईं। ईडी ने खनन और मनरेगा में भ्रष्टाचार के मामले में सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था।

वही सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट के समक्ष कहा कि वह कानून से बंधे हैं लेकिन जेल प्रशासन को ऐसा निर्देश दिया जाए कि जब भी जरूरत पड़े तो पूछताछ के लिए उन्हें परमिशन मिले। वहीं बचाव पक्ष ने कहा कि पूजा सिंघल ब्लड प्रेशर से ग्रसित हैं और ईडी ने जो मेडिकल टेस्ट कराया है उसका रिकॉर्ड उन्हें भी मिले।

गौरतलब है कि पूजा सिंघल से पूछताछ के दौरान मिली अहम जानकारी के आधार पर दुमका, साहिबगंज, पाकुड़ और रांची के जिला माइनिंग ऑफिसर से भी ईडी ने कड़ी पूछताछ की है। साथ ही उनके कथित करीबियों विशाल चौधरी और निशीथ केसरी के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। ईडी सूत्रों की माने तो इस पूछताछ और इस छापेमारी से कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles