Homeधनबादकिसी शिक्षण संस्थान की गलती, तकनीकी समस्या अथवा प्रक्रिया में त्रुटि के...

किसी शिक्षण संस्थान की गलती, तकनीकी समस्या अथवा प्रक्रिया में त्रुटि के कारण किसी भी विद्यार्थी का यदि 1 वर्ष खराब होता है, तो यह अत्यंत गंभीर मसला है – उपायुक्त



12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की मांग के आलोक में उपायुक्त ने की बैठक

मिरर मीडिया : स्कूल, कॉलेज अथवा अन्य किसी शिक्षण संस्थान की गलती, तकनीकी समस्या अथवा प्रक्रिया में त्रुटि के कारण किसी भी विद्यार्थी का यदि 1 वर्ष खराब होता है, तो यह अत्यंत गंभीर मसला है। विद्यार्थियों के पठन पाठन एवं परीक्षा परिणाम के साथ उनके भविष्य के अलावा उनके परिजनों की भावनाएं भी जुड़ी रहती है। यह बातें आज उपायुक्त ने 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की मांगों के आलोक में आयोजित बैठक के दौरान कही।

बैठक में 12वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि के रूप में कुछ बच्चे भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी की समस्याओं तथा उनके परीक्षा परिणाम के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

पीके रॉय महाविद्यालय के छात्र ने बताया कि उन्हें प्रैक्टिकल एग्जाम में अनुपस्थित बता कर अनुत्तीर्ण किया गया है। बीएसएस महिला महाविद्यालय की छात्रा ने बताया कि महाविद्यालय से जो प्राप्तांक झारखंड एकेडमिक काउंसिल में भेजा गया उसके आधार पर रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है। एसएसएलएनटी कॉलेज की छात्रा ने बताया कि उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी ताकि 11वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद भी उन्हें 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो। उनका नामांकन मणिपाल विश्वविद्यालय में भी हो गया है। परंतु 12वीं में अनुत्तीर्ण घोषित किए जाने के कारण उनकी आगे की शिक्षा बाधित हो जाएगी।

बैठक में एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि 11वीं की परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ओएमआर शीट पर जो परीक्षा ली गई थी, उसके आधार पर 12वीं का परिणाम प्रकाशित किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि बैठक के दौरान यह ज्ञात हुआ कि 12वीं की परीक्षा में बीएसएस महिला महाविद्यालय की 75 छात्राएं एवं एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की 180 छात्राएं अनुत्तीर्ण घोषित की गई हैं। साथ ही पी के रॉय महाविद्यालय में भी कई छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए हैं।

उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थान की गलती के कारण यदि विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुआ है तो इस संबंध में यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित महाविद्यालयों में सभी पहलुओं पर जांच करने के उपरांत झारखंड एकेडमिक काउंसिल से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है।

बैठक में उपायुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, स्थापना उप समाहर्ता, सहित पीके रॉय महाविद्यालय, एसएसएलएनटी महाविद्यालय, एवं बीएसएस महाविद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा नियंत्रक उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular