मिरर मीडिया : झारखंड में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। दुमका की गादी कोरैया पंचायत के बड़ा ढाका मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की जहाँ दुमका के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने एवं गांव को शहर से जोड़ने के लिए ₹650 करोड़ की लागत से 800 KM ग्रामीण सड़क निर्माण की एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा करीब ₹01 हजार करोड़ की 650 KM सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले एक परिवार के सिर्फ 2 बच्चियों को ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जाता था। अब सभी बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। गुरुजी क्रेडिट कार्ड राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है, जिससे बच्चों को पढ़ने के लिए राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया दे देती, तो गैस सिलेंडर 1200 का नहीं 500 में उपलब्ध कराता. पेंशन 1000 नहीं, 2500 होती।
इस बाबत हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि आज आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दुमका में जामताड़ा और दुमका जिले के वरिष्ठ नेताओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुआ।
झारखण्डवासियों के आशीर्वाद से बनी इस सरकार ने राज्यवासियों को हक़-अधिकार दिलाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। हमने 3-4 साल में ही लाखों लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का काम किया। 20 साल राज करने वाली पूर्व की सरकारों के मुकाबले हमने लोगों को हक-अधिकार देकर लंबी और गाढ़ी लकीर खींची है।
अपने वीर पुरुखों के सपनों का राज्य बनाने की ओर सरकार अग्रसर है। हम अपने गांवों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। इन जड़ों को सींचकर ही हम राज्य को आगे ले जा सकते हैं।
आप सभी से अपील है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें, साथ ही शिविर में पहुंचकर उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का भी काम करें। लोगों के चेहरे पर खुशी ही हमारा लक्ष्य है।
जोहार!