जमशेदपुर : मरीन ड्राइव में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा चलाये गए वाहन जांच अभियान में 6 भारी वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। एमवी एक्ट का उल्लंघन, परमिट, टैक्स व फिटनेस फेल तथा ओवर लोड पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वाले चालकों को भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यह रूटीन जांच अभियान था। उन्होने बताया कि सड़क किनारे पार्किंग से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, ऐसे में वाहन मालिक या चालक जनहानि नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन पार्किंग करे अन्यथा आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा।
पार्किंग में ही लगाए वाहन, नहीं तो कार्रवाई तय, जांच अभियान में 6 वाहन जब्त

Leave a comment