कारोबारी भोला फरार होने में सफल
मिरर मीडिया :अवैध और नकली शराब की हो रही बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को करीब 40 से 50 लीटर अवैध और नकली शराब उत्पाद विभाग ने जब्त किया।
जब्त शराब में रॉयल चैलेंज, सिग्नेचर 8pm, मेकडेबल नंबर 1 रॉयल स्टैग और नाइट गर्ल की बोतल थी।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए दरोगा सनी तिर्की ने बताया कि गोविंदपुर के आसना गांव में एक नाश्ते की दुकान में भोला द्वारा अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गई । छापेमारी दल को देखकर उक्त युवक भागने में सफल रहा इस दौरान करीब 50 लीटर अवैध एवं नकली शराब को जब्त किया गया वही भोला नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है।
बता दें कि ब्रांडेड कंपनी की बोतल में अवैध और नकली शराब भर के खपाया जाता है । हालंकि लगातार गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग कार्रवाई भी करती है इसी क्रम में उक्त करवाई भी की गई है।