दिन के उजाले में भी कोयला तस्कर सक्रिय : पुलिस कर रही है पड़ताल
मिरर मीडिया : धनबाद में कोयला का अवैध कारोबार खूब धड़ल्ले से चल रहा है। रात के अंधेरे में जहाँ यह फल फूल रहा है वहीं दिन के उजाले में भी यह खुलेआम किया जा रहा है। बता दें कि धनबाद के जोगता थाना अंतर्गत कोयला का अवैध कारोबार छूट कर किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कतरास के सिजुआ क्षेत्र में कोयले से लदे एक वाहन का ब्रेक डाउन हो गया। वहीं रास्ते में कोयला लदे वाहन की जब पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई तो ये अवैध रूप से कोयला तस्करी का मामला निकला जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इस बाबत CISF भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर कोयले और वाहन की जांच की तो कोयला चोरी का ख़ुलासा हुआ। पुलिस ने जब कोयले से जुड़ी कागजात मांगी तो चालक कागजात नहीं दे पाया फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ़्तारी भी की है। वहीं जोगता थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि धनबाद में कोयला चोर काफी सक्रिय है और दिन के उजाले में ही बिना डर भय के कोयले का अवैध कारोबार करने में लगे हैं