धनबाद में अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश: मुंगेर के चार शातिर कारीगर समेत छह गिरफ्तार, दर्जनों हथियार बरामद

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद, झारखंड — राज्य के महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती में अवैध हथियारों के निर्माण का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। पश्चिम बंगाल एटीएस और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। इस कार्रवाई ने न केवल अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी के संभावित नेटवर्क का संकेत दिया है, बल्कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को भी उजागर किया है।

छापेमारी की कार्रवाई

सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने महुदा थाना क्षेत्र में सटीक कार्रवाई की। इस संयुक्त अभियान में झारखंड पुलिस, बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह, कतरास और महुदा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय थाना बल और विशेष दस्ता भी शामिल था। छापेमारी के दौरान सिंगड़ा बस्ती स्थित मुर्शिद अंसारी के घर से भारी मात्रा में तैयार और अर्धनिर्मित पिस्तौल, हथियार निर्माण में प्रयुक्त मशीनें, औजार और उपकरण बरामद किए गए।

गिरफ़्तार आरोपी और उनकी भूमिका

मौके से मुर्शिद अंसारी समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें चार कारीगर बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं, जो देशभर में कुख्यात हथियार निर्माण हब के रूप में जाना जाता है। गिरफ्तार कारीगर न केवल तकनीकी रूप से दक्ष हैं बल्कि शातिर दिमाग से अवैध कार्य को अंजाम दे रहे थे। इनकी भूमिका गन फैक्ट्री में हथियारों के निर्माण और उन्हें अंतिम रूप देने में थी।

रॉ मैटीरियल की सप्लाई का नेटवर्क

इस पूरे नेटवर्क में कुल्टी (प. बंगाल) निवासी अर्श मोहम्मद की भी अहम भूमिका सामने आ रही है, जो अवैध हथियार निर्माण के लिए रॉ मैटीरियल की आपूर्ति करता था। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मामला एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जो झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में फैला हुआ है।

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच की दिशा

बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि जांच हर पहलू पर की जा रही है, और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही पुलिस सभी तथ्यों को सार्वजनिक करेगी। इतनी बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी और गन फैक्ट्री की मौजूदगी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि स्थानीय थाना को इसकी भनक क्यों नहीं लगी?

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....