डिजिटल डेस्क । धनबाद : Illict Liquor in Jamtara: Dhanbad से सटे Jamtara के हूल्लारबेड़ा में चल रहे हैं बहुत बड़ी शराब फैक्ट्री का रांची, धनबाद और जामताड़ा उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान रेड लेबल ब्रांड की अवैध शराब भरा जा रहा था जिसे रंग हाथों पकड़ा गया।
रांची से आए जॉइंट कमिश्नर के नेतृत्व में उक्त छापेमारी की गई इस दौरान संचालक मनोज मंडल एवं पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया गया। काफी बड़ी पैमाने पर अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है इस दौरान काफी मात्रा में रैपर, ढक्कन, बोतल, स्पिरिट सहित अन्य सामग्रियों को जप्त किया गया है।
Illicit Liquor in Jamtara: ज़ब्त सामग्री में
- विदेशी शराब – आईबी, रॉयल स्टैग और ब्लैक डॉग 2124 लीटर
- तैयार शराब – 400 लीटर
- sprit – 10600 लीटर
- पंचिंग मशीन -6
- जनरेटर -1
- आईबी, आरएस, ब्लेंडर, मैकडॉवेल का ढक्कन -48000
- आईबी,आरएस, ब्लेंडर, प्लेन का रैपर 40 हज़ार खाली बोतल – 1800 पेटी विभिन्न ब्रांड शामिल हैं ज़ब्त किए गए शराब की बाजार कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
उत्पाद विभाग के जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह के विशेष आदेश पर रांची और Dhanbad की स्पेशल टीम जिसमे Ranchi के उत्पाद असिस्टेंट कमिश्नर सहित धनबाद के उत्पाद सहायक आयुक्त संजय मेहता, धनबाद और रांची उत्पाद विभाग की टीम शामिल थी। वही छापेमारी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाला मुख्य सरगना मनोज मंडल और उसके एक साथी को मौके से गिरफ्तार किया गया।
Ranchi मुख्यालय के निर्देश पर की गई कार्रवाई :
संचालक द्वारा सभी ब्रांडों को अवैध तरीके से बिहार मे खपाया जाता था धनबाद के भी कुछ इलाकों में उक्त ब्रांड के शराब के बिक्री होती थी Lok Sabha Election के दौरान अवैध शराब की हो रही बिक्री पर रोक को लेकर प्रशासन सजग है और लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी के निहित रांची मुख्यालय के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई।
चारों तरफ लगा दिए गए थे सीसीटीवी कैमरे :
उत्पाद विभाग द्वारा कई दिनों से जांच पड़ताल की जा रही थी संचालक ने चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा लिए थे यू कहा जाए तो एक बहुत बड़ी फैक्ट्री में अवैध तरीके से शराब बनाकर उसे खाली बोतल में भरा जाता था और अलग-अलग ब्रांड रैपर और ढक्कन लगाकर उसे बाजारों में बेचा जाता था। उत्पाद विभाग ने बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई में Dhanbad Ranchi और Jamtara के उत्पाद विभाग की टीम के साथ स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौजूद थी काफी संख्या में पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे करवाई इतनी सख्त हुई कि संचालक को भगाने का भी मौका नहीं मिला जिस तरह से यह कार्रवाई हुई है।
अवैध शराब कारोबारीयों में मच गया था हड़कंप
ऐसे में अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया है वही इतनी बड़ी कार्रवाई से प्रशासन ने यह संदेश देने का कार्य किया है कि किसी भी हालत में अवैध शराब के कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा। वही इतनी बड़ी शराब फैक्ट्री के संचालन में कुछ सफेदपोश के भी नाम सामने आ रहे हैं हालांकि किन-किन लोगों की मिलीभगत है कौन-कौन लोग इसमे शामिल हैं पूरे मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें –
- Railway Station: धनबाद से सिंगरौली तक बिना टिकट धराये 1659 यात्री, रेलवे ने वसूला आठ लाख रुपये जुर्माना
- Election 2024: हथियार तस्कर गिरफ्तार: मां बेटा ही निकले कारोबारी, अपराधियों को करते थे सप्लाई
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।