HomeधनबादCrime NewsIllicit liquor seized: पुलिस थाने के सामने हो रही थी अवैध शराब...

Illicit liquor seized: पुलिस थाने के सामने हो रही थी अवैध शराब की बिक्री, एसआईटी की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Illicit liquor seized राज्य में चुनाओ का का माहौल चल रहा है, चुनाव से 48 घंटे पूर्व सभी शराब की दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। दुकान शाम 5 बजे तो बंद हो जाती है लेकिन अवैध शराब के धंधेबाजों की चांदी कटनी शुरू हो जाती है और दुकान बंद होने के बाद अवैध तरीके से शराब की बिक्री भी धंधेबाज शुरू कर देते हैं। हालांकि इस दौरान कार्रवाई भी होती है और पकड़े भी जाते हैं बावजूद अवैध रूप से शराब की बिक्री का धंधा थमने का नाम नहीं लेता है।

थाने से महज कुछ दूरी पर हो रही थी अवैध शराब की बिक्री:

ताजा मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र का है जहां आधी रात को SSP की गठित SIT की टीम ने थाना से महज कुछ दूरी पर एक दुकान में अवैध तरीके से शराब बेचते पवन कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और थाना को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब, बीयर और महुआ जप्त किए गए।

गुप्त सूचना पर एसआईटी की टीम ने शराब के धंधेबाजों को धर दबोचा:

ज़ब्त शराब में 8 पीएम, मेक डबल नंबर 1 की 15 बोतल, महुआ 10 लिटर, देशी शराब 10 पीस और कैन बीयर 6 पीस शामिल है। आश्चर्य की बात है कि थाना से महज थोड़ी दूर पर शराब बेचा जा रहा था और स्थानीय थाना को इसकी सूचना भी नहीं थी। गुप्त सूचना पर एसआईटी की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार सभी शराब आवंटित सरकारी दुकान से लाकर अवैध तरीके से बेचे जा रहे थे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular