Homeदेवघरपहले ही दिन एक्शन में दिखी उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी...

पहले ही दिन एक्शन में दिखी उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी : श्रावणी मेले में कावड़िया पथ के आसपास में शराब की बिक्री पर लगाया रोक

मिरर मीडिया : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहले ही कार्यदिवस में बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने कार्यभार संभालते ही श्रावणी मेला के दौरान कावड़िया पथ और उसके आसपास के इलाकों में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने ने विभाग के अधिकारियों के शराब की बिक्री को लेकर सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि श्रावणी मेला के दौरान कावड़िया पथ और उसके आसपास के इलाकों में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।

झारखंड कैबिनेट में मंत्री बेबी देवी ने ट्वीट कर लिखा है कि,मेरा प्रथम कार्य दिवस। देवघर के विश्वस्तरीय श्रावणी मेले में तथा वैद्यनाथ मंदिर तक के कांवरिया पथ पर, किसी भी प्रकार के मदिरा-शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। शराब की दुकानें बंद रहेंगी। श्रद्धालुओं को, विशेषकर मेरी बहन-बेटियों को ध्यान में रखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है।

इधर अपने पहले ही कार्यदिवस में मंत्री बेबी देवी ने बड़ा फैसला लेकर सभी को अचंभित कर दिया है।  कावड़िया पथ और उसके आसपास के इलाकों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध का फैसला पहली बार लिया गया है।

आपको बता दें कि इस वर्ष का विश्व प्रसिद्ध  श्रावणी मेला की शुरुआत हो चुकी है। इस बार दो महीने का श्रावण लगने जा रहा है जो चार जुलाई से शुरू होकर अगले दो महीने यानी 31 अगस्त तक चलेगा। इस मेले में काफी बड़ी संख्या में
देशभर से श्रद्धालु जिसमें बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं देवघर पहुंचते हैं और बाबा मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular