मिरर मीडिया : धनबाद में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजामा दिया जा रहा है। शहर के साथ ग्रामीण इलाके में भी अपराधियों ने हंगामा मचाया हुआ है। ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार बीती रात दर्जनों की संख्या में आय अपराधी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के यादवपुर में एक घर में घुसे और हथियार के बल पर घर के सदस्यों को बंधक बना कर मारपीट करते हुए 80 हज़ार नकद समेत लगभग चार लाख के जेवरात लूट कर चलते बने।
इस बीच अपराधियों ने घर के एक बुजुर्ग महिला को भी निशाना बनाया और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया सभी अपराधी खोरठा भाषा में बात कर रहे थे।
पीड़ित परिवार ने बताया कि रात्रि के लगभग 12:30 बजे अपराधी घुसे और उनके बेटे को गन पॉइंट पर रखकर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया हालांकि परिवार के लोग अपराधियों से मिन्नत करते रहे लेकिन उनकी एक नहीं सुनी और सब कुछ लूट कर चलते बने। गांव काजमीन बेचकर लोगों ने घर बनाया था और बेटी की शादी के लिए गहने बनवा रखे थे। स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी दिखी लोगों का कहना था कि पहले वारदात अधिक होने की वजह से पुलिस की पेट्रोलिंग 24 घंटे में कई दफा हुआ करती थी लेकिन विगत कुछ माह से पुलिस की गश्ती पूरी तरह से बंद हो गई है ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है आए दिन छिनतई जैसी वारदात होती रहती है।
वहीं DSP अमर पांडेय घटना की जानकारी मिलते हीं घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित अमित महाराज नामक सख्स एवं उनके परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी ली और पुलिस को अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी के लिए भेजा।
मीडिया से बात करते हुए DSP ने बताया कि हथियार बन्द अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। आठ अपराधी घर मे घुसे थें। अपराधी, पिस्टल, चाकू,फरसा से लैस हो घर मे घुसे थे।पुलिस संभवित इलाकों में छापेमारी कर रही है मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा।