मिरर मीडिया : बारिश शुरू होने के साथ बीसीसीएल अग्नि प्रभावित कोल क्षेत्र में भू धंसान की घटना भी तेज होने की संभावना बन गई है। बता दें कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र बीसीसीएल गोधर 6 नंबर पंखा घर के पास तेज आवाज के साथ लगभग 40 फीट का गोफ बन गया है।
जानकारी के अनुसार इस गोफ से लगातार गैस रिसाव हो रहा है जिससे आसपास के लोगों में दहशत हैं। हालांकि इस घटना के घंटो बाद भी बीसीसीएल के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।