जमशेदपुर : भालूबासा हरिजन बस्ती में नंदनी कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसकी उम्र 25 साल थी। मामले को लेकर पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जान से मार देने का आरोप लगाया है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया है। नंदिनी की मां शीला मुखी का कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण 8 जुलाई 2021 को राहुल मुखी ने किया था और इसके बाद से दोनों साथ में रह रहे थे। उसकी बेटी परेशान थी और लगातार प्रताड़ना का शिकार हो रही थी। इसी अवस्था में ही उसके साथ मारपीट कर जान ले ली गयी है। पुलिस इस मामले में जांच करे और राहुल के खिलाफ उचित कार्यवाही करें। वहीं ससुराल वालों का कहना है कि कूलर ठीक करने के दौरान अचानक उसमें करंट प्रवाहित हो गया जिसकी चपेट में नंदिनी आ गई जिससे कि उसकी जान चली गई।
भालूबासा में युवती की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने कहा-हत्या हुई
