Bihar:लालू के दरबार में जेडीयू नेता ने लगाई “हाजरी”, क्या चुनाव से पहले होने वाला है खेला

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल जोरों पर हैं। हालांकि अब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। फिर भी नेता टिकट के लिए इधर उधर हाथ पैर मारने लगे हैं। इसी बीच गुरुवार सुबह जदयू के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है। रणविजय सिंह के अचानक राबड़ी देवी के आवास पहुंचने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। रणविजय सिंह ने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया और राजनीतिक अटकलों को खारिज किया।

मुलाकात के पीछे की क्या है वजह

मंगलवार, 11 जून को लालू प्रसाद यादव ने अपना 78वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उसके दूसरे ही दिन नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह आज सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी।इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि इस मुलाकात के पीछे क्या कारण है।

मुलाकात पर रणविजय सिंह की सफाई

इस मुलाकात के बाद हो रही चर्चाओं को लेकर रणविजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि वह लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देने गए थे। जेडीयू नेता ने बताया कि 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था। उस दिन वह किसी कारणवश नहीं आ पाए थे। इसलिए आज मिलकर उन्होंने उन्हें बधाई दी।

क्या घर वापसी का है प्लान?

बता दें कि रणविजय सिंह को पहली बार विधान परिषद मे आरजेडी ने ही भेजा था। लेकिन आगे चलकर उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया। जेडीयू के साथ चले गये। लेकिन 2020 के चुनाव मे जेडीयू से उन्हें सीट नहीं मिल पाया। वो आरा जिले के बड़ाहरा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने जेडीयू के लिए ये सीट नहीं छोड़ी। इसबार भी इस बात की संभावना बहुत काम है कि बीजेपी अपनी सीटींग सीट जेडीयू के लिए छोड़ेगी। ऐसे मे रणविजय सिंह ये मान चुके हैं कि एनडीए से टिकेत मिलन मुश्किल है। वो लालू यादव से मिलकर अपना टिकट फाइनल करा लेना चाहते हैं।

Share This Article