धनबाद – 2019 के चिरकुण्डा नाबालिग गैंगरेप मामले में कोर्ट ने 3 आरोपियों को 10 हजार जुर्माने के साथ सुनाई उम्रकैद की सजा
1 min read
मिरर मीडिया : 2019 को चिरकुण्डा में नाबालिग गैंगरेप मामले में धनबाद कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। घटना के 4 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। जिसमें नाबालिग से गैंगरेप करनेवाले 3 दोषियों को आजीवन कारावास और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।
बता दें कि 13 मार्च 2019 को चिरकुण्डा में तीन अपराधियों ने एक नाबालिग बच्ची से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। तीनो अपराधियों ने नाबालिग को अग़वा किया था और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
बता दें कि जब यह घटना हुई थी तब तीनो आरोपी 17 साल का था जबकि फैसला आने तक सबकी उम्र 20 या 21 साल हो गई।
इस मामले में 5 गवाहों को सरकार के तरफ से गवाही कराई गई थी जिसके बाद सभी आरोपियों को 10 हजार जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।