मिरर मीडिया : धनबाद में एक बार फिर से प्रिंस गैंग के अपराधियों ने धनबाद पुलिस को चुनौती दे डाली है। 20 सूत्री की बैठक के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम शनिवार को धनबाद पहुंचे हैं।

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जैसे ही मंत्री का काफिला सर्किट हाउस की ओर बढ़ा कुछ मिनट के बाद बाइक सवार अपराधियों ने सलूजा मोटर्स नामक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के सामने फायरिंग कर दी।

मौके से पुलिस को दो खोखा बरामद हुआ है घटना की सूचना मिलते ही बैंकमोड़ थाने की पुलिस और डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा मौके पर पहुंचे

और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया वहीं घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। व्यवसायी काफी डरे हुए हैं और कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।

बता दें कि मंत्री के आगमन से ठीक पहले एसएसपी ने क्राइम मीटिंग भी की थी।