Homeदेशअवैध खनन मामलें में ED ने झारखंड मे महिला IAS अधिकारी के...

अवैध खनन मामलें में ED ने झारखंड मे महिला IAS अधिकारी के आवास समेत कुल 18 ठिकानों पर मारे छापे

राजस्‍थान,हरियाणा, पश्चिम बंगाल और बिहार में कई जगह एक साथ छापेमारी

मिरर मीडिया : अवैध खनन मामल में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने झारखंड में कार्यरत एक महिला IAS अधिकारी के आवास समेत कुल 18 ठिकानों पर छापे मारे हैं। अवैध खनन माफियाओं के साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े लोगों में इसको लेकर खलबली मच गई है। काफी समय से अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।

झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्‍थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद एवं गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और बिहार के मुजफ्फरपुर में छापे मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल ईडी की टीम सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है।

सूत्रों कि माने तो मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के बाद मामले के बारे में गोपनीय जानकारी जुटाई गई। इसके बाद ईडी की टीम ने एक साथ कुल 18 ठिकानों पर छापे मारे हैं। बता दें कि लंबे समय से खनन में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर ईडी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular