खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाट : भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु
1 min read
मिरर मीडिया : 6 मई की सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर बाबा केदार धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए। हर-हर महादेव के नारों से पूरी केदारनगरी गूंज उठी। मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। धाम खुलने के बाद से ही परंपरा के अनुसार धाम में पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदार धाम पहुंचे।
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से भी पहुंच चुके हैं। बाबा के कपाट खुलने से पहले ही ठंड के बावजूद गुरुवार देर रात से ही केदार मन्दिर में भीड़ देखी गई।