जमुई : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। डीएम नवीन कुमार ने आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया, वहीं कुछ मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
हर शुक्रवार होता है जनता दरबार
सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि डीएम द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, ताकि आम लोगों की समस्याएं सीधे सुनी जा सकें और शीघ्र समाधान हो।
इन मामलों की हुई सुनवाई
जनता दरबार में भूमि बंटवारे, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्जा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति, राशि गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, बिजली चोरी, आंगनबाड़ी समेत अन्य मामलों पर सुनवाई हुई।
डीएम का सख्त संदेश
डीएम नवीन कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचे और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मौके पर मौजूद रहे अधिकारी
जनता दरबार के दौरान अपर समाहर्त्ता रविकांत सिंह, उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, स्थापना उपसमाहर्ता नागमणि वर्मा, समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक काजल मोदी सहित कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।