धनबाद। केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर बस्ती मड़ी गोदाम में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 18 वर्षीय युवक रवि कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक चिकन-मुर्गा बेचने का काम करता था।
नशे की लत ने बदल दी जिंदगी
परिजनों के अनुसार, रवि पिछले कुछ महीनों से गलत संगत में पड़ गया था और नशे की लत का शिकार हो गया था। उसके भाई सुजीत कुमार ने बताया कि परिवार ने कई बार उसे नशा छोड़ने की सलाह दी, लेकिन वह किसी की बात नहीं मानता था। धीरे-धीरे उसकी आदतें और खराब होती चली गईं।
सुबह मिली मौत की खबर, परिवार में मचा कोहराम
सुबह जब परिवार के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खुलते देखा, तो अंदर जाकर पाया कि रवि ने फांसी लगा ली है। यह दृश्य देखकर घर में कोहराम मच गया। घबराहट में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफनाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव किया बरामद
सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना के एसआई रविंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया।
आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
एसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी ने युवक को आत्महत्या के लिए उकसाया था।