डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध के शक में पति साहेब मुखर्जी ने अपनी पत्नी शिल्पी मुखर्जी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को साहेब का शव बरामद किया। शिल्पी पोटका स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के रूप में कार्यरत थीं, जबकि साहेब सुंदरनगर के तुरामडीह माइंस में एक ठेका कंपनी के अधीन काम करता था।
घटना बुधवार मध्यरात्रि की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरुवार सुबह परसुडीह पुलिस शिल्पी के घर पहुंची, जहां उनका शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला। शव पर कपड़े नहीं थे, और शरीर व सिर पर धारदार हथियार के कई घाव थे। कमरे में खून के छींटे बिखरे थे। पुलिस ने साहेब के कमरे से एक सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद किया, जिसमें साहेब ने हत्या के कारणों का जिक्र किया। मोबाइल के स्टेटस पर लिखे संदेश और सुसाइड नोट से पता चला कि उसने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की।
सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
साहेब ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि शिल्पी ने उसे धोखा दिया। शिल्पी की यह तीसरी शादी थी, जिसकी जानकारी उसे बाद में मिली। उसने लिखा कि शिल्पी अक्सर एक सहकर्मी विवेक से वीडियो कॉल पर बात करती थी, जिसका वह विरोध करता था, और इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। साहेब ने बताया कि एक दिन तबीयत खराब होने के बावजूद वह ड्यूटी के लिए निकला, लेकिन हालत बिगड़ने पर घर लौट आया। उसने देखा कि शिल्पी का कमरा खुला था और वह विवेक से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। साहेब ने लिखा कि उसे शिल्पी के भाई और मां ने धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई, तो उसे जान से मार देंगे।
साहेब ने आगे लिखा कि उसके वृद्ध माता-पिता को दुख न हो, इसलिए वह चुप रहा। उसने सुसाइड नोट में यह भी जिक्र किया, “भाई लोग, अगर पत्नी गैर मर्द से वीडियो कॉल पर बात करे, तो इससे अच्छा मर जाना है। लेकिन मैं अकेले क्यों मरूं? मैंने विश्वास के साथ शादी की थी। किसी की गलती की सजा मैं अकेले क्यों भुगतूं?” उसने लिखा कि उसने शिल्पी को उसकी सजा दे दी और अपने माता-पिता को सारी बात बताने की गुजारिश की।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है, और स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा रही। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

