रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक सुरक्षा गार्ड ने अपने सुपरवाइजर की टांगी से हत्या कर दी और उसके बाद खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
घटना पंचवटी अपार्टमेंट की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सुनील सिंह के रूप में हुई है, जो अपार्टमेंट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बीती रात ड्यूटी के दौरान ही यह वारदात हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी सुरक्षा गार्ड ने हत्या के बाद खुद रामगढ़ थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

